Success Formula in Hindi
एक शिष्य ने अपने गुरु से एक प्रश्न किया की गुरूदेव सफलता (Success) प्राप्त करना इतना मुश्किल क्यों हैं? गुरूदेव मुस्कुराए और बोले चलो बेटे मेरे साथ ।
गुरूदेव ने उस शिष्य को एक तालाब के अंदर गहरे पानी मैं ले गये, फिर शिष्य को कहा बेटे इस पानी मैं डुबकी लगाओ, शिष्य ने ठीक वैसा ही किया जो गुरूदेव ने कहा और पानी में डुबकी लगाई, जैसे ही शिष्य ने डुबकी लगाई गुरूदेव ने उसको डुबोने लगे इसकी वजह से शिष्य तड़पने लगा और अपनी पूरी हिम्मत के साथ बहार आने की कोशिश करने लगा, तब जा के गुरूदेव ने उसे बहार निकाला, तो वो ज़ोर – ज़ोर से सांस लेने लगा, फिर गुरूदेव ने उसे पूछा बेटे तुम पानी के अंदर किस चीज के लिए तड़प रहे थे?
शिष्य बोला की मैं अंदर सांस के लिए तड़प रहा था, बस यही सोच रहा था की किसी भी तरीके से सांस मिल जा ये । गुरूदेव मुस्कुराते हुये बोले यहीं सफलता का मंत्र है बेटे ।
जब तुम सफलता के लिए इस तरह तड़पने लगोगे, जब तुम्हारी एक एक साँस सफलता चाहेंगी । तब तुम्हारे लिए सफलता प्राप्त करना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा सफलता तुम्हें ढूँढती हुये तुम्हारे पास आएगी ।
दोस्तों हम सब Success प्राप्त करना चाहते है लेकिन बहुत कम लोग है जो Success के लिए पूरे दिल से पूरी हिम्मत से प्रयास करते हैं, अगर हम सफलता को अपनी सांसे बना ले और पूरे दिल से हिम्मत से प्रयास करेंगें तो हम देखें गे की Success होना भी आसान हैं ।
नमस्कार प्यारे भाइयों और बहनों. मैं आप सब को HINDI VACHAK की और से एक नम्र निवेदन करता हूँ
प्रिय मित्रों आपको सफलता का मंत्र Story कैसी लगी वो Comment के माध्यम से ज़रुर – ज़रुर बताइए.
और यह Story अपने मित्रों के साथ Share करना ना भूले
No comments:
Post a Comment